आगरा.31 जनवरी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) ललित कुमार ने अवगत कराया है परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में बकाया कर में निरुद्ध 79 वाहनों की नीलामी दिनांक 30.12.2023 को प्रातः 11 बजे से सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रान्सपोर्ट नगर, आगरा के सभाकक्ष में रखी गयी थी, जो किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त वाहनों की नीलामी की अगली तिथि 01 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है, जो प्रातः 11 बजे से सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रान्सपोर्ट नगर, आगरा के सभाकक्ष में पूर्व की भाँति नियम/शर्तों के आधार पर की जायेगी।