सेवा में
श्रीमान उपनिदेशक उद्यान
आगरा मंडल आगरा
विषय-उच्चकोटि का आलू बीज सरकारी दर पर उपलब्ध कराने के संबंध में
महोदय, निवेदन है कि प्रार्थी बड़ा आलू उत्पादक किसान है। इस वर्ष अभी तक आलू का बीज उद्यान विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। आपसे निवेदन है कि उच्चकोटि का आलू बीज उपलब्ध कराया जाए। जिससे वह समय से बुवाई कर सके। महोदय पिछले वर्षों में तो उसे आलू बीज सरकारी स्तर पर मिल जाता था लेकिन इस साल नहीं मिल पाया है। मुझे लगभग 50 कुंतल उच्च कोटि के आलू बीज की आवश्यकता है।
प्रार्थी
लक्ष्मीनरायन बघेल
दिनांक 6.11.25
