आगरा। 69वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मिढाकुर, आगरा द्वारा किया गया, जिसका आयोजन स्थल राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज, आगरा रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया ।पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मुकेश चंद्र अग्रवाल (संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मंडल, आगरा) तथा विशिष्ट अतिथि विश्व प्रताप सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय, आगरा) एवं मानवेन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, आगरा) द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में बालिकाओं ने तीनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अंडर-19 वर्ग में विजेता जनता इंटर कॉलेज, फतेहाबाद ने उपविजेता सार्वजनिक इंटर कॉलेज, इरादतनगर को 16-01 से पराजित किया ।
अंडर-17 वर्ग में विजेता श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज, आंवलखेड़ा ने उपविजेता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहगंज को 16-01 से पराजित किया।अंडर-14 वर्ग में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मिढाकुर ने विजेता रही।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:- अदिति, प्रांजुल, कल्पना, हर्षिता, ज्योति, प्रियंका,रेशमा,वर्षा,कृतिका,तमन्ना,प्रिया सोलंकी एवं प्रिया । आरती सिंह, ज्योति, आरती सिंह, सुमन, सुनीता, प्राची,वैष्णवी जैन, नन्दनी,काजल ,कल्पनामंजेश, गुंजन,ललिता,तमन्ना बघेल, अनन्या वार्ष्णेय,भूमिका चौहान,गौरवी, रौशनी ,रौनक चौहान, आरती, संध्या, लवी। खोखो संघ के सचिव पवन सिंह चौहान के नेतृत्व में निर्णायक -ललित परासर, विनीत, के पी सिंह ,संजय नेहरू,एन के बिंदु थे ।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश चंद्र अग्रवाल ने विशेष सराहना की और कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यालयों के बीच अनुकरणीय उदाहरण है।कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गईं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध यादव ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंत में सभी अतिथियों, निर्णायकों (जजों), खिलाड़ियों, रेफरी तथा स्टाफ सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन श्री चंद्रवीर सिंह तथा श्री जुगेश कुमार ने किया।
समस्त क्रीड़ा तथा खेल का प्रभार खेल शिक्षिका लता चौहान ने संभाला।
अन्य व्यवस्थाओं में सुमन गुप्ता, सुखवीर सिंह, शिवकुमार, लोकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, विनय कुमार, अमित अग्रवाल, हर्षा राठौर, विकास गौतम, दीपक कुमार, सौरभ कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के आयोजन में मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार एवं ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में रवि प्रकाश, ब्रजेश एवं राहुल चौधरी उपस्थित रहे ।