आगरा, 23 जुलाई। 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता जी डी एम इंटर कॉलेज बिजकोली बना दोनों वर्गों का विजेता। माध्यमिक विद्यालयों की तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जीडीएम इंटर कॉलेज बिचकोली बटेश्वर के मैदान पर आयोजन किया गया ।
इसमें जनपद के पांच विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मेजबान के अलावा राजकीय हाई स्कूल बटेश्वर, एमडी जैन, खालसा इंटर कॉलेज और जी आर इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग़ किया। अंकों के आधार पर बालक वर्ग में जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकोली विजेता ।और एमडी जैन इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर और डीबीएस खालसा इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।जबकि बालिका वर्ग में जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकौली विजेता राजकीय हाई स्कूल बटेश्वर उपविजेता रहा ।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंडलीय क्रीड़ा सचिव वीरेंद्र सिंह वर्मा विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजलन कर किया।
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, संजय नेहरू, केपी सिंह, राजीव यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदेश कुमार शास्त्री ने किया । विवेक भावना ,मानवी, ने पहला स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर तमन्ना लक्ष्मी रचना प्रवेश विशाल ,शिवकेश रहे। जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले करण ,आयुष, नितेश, प्रिंस हिमांशी, रहे । इस अवसर पर देवेंद्र यादव, दिनेश यादव, संतराम वर्मा, मीना यादव ,सोनल आदि उपस्थित रहे।
