उदघाटन समारोह मंगलवार को दोपहर 2 बजे, सभी तैयारियाँ पूरी
आगरा, 21 अक्टूबर। 68वीं माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेशीय जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के जिमनास्टिक हॉल में 22 से 26 अक्टूबर तक अंडर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में किया जाएगा।उदघाटन समारोह मंगलवार को दोपहर 2 बजे होगा। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 1 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों की आवास व्यवस्था राजकीय इं का, शाहगंज, खालसा इं का,प्रताप पुरा,नगर निगम इं का,ताजगंज, बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल,साईं की तकिया,गोपी चंद शिवहरे क इं का,नंद टॉकीज के निकट,बीडीजैन, क इं का,बालूगंज व क्वीन विक्टोरिया क इं का,हरीपर्वत, (रिज़र्व-सिंगारी बाई क इं का)में की गई है।
उक़्त हेतु ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय (बालिका शिक्षा),विश्व प्रताप सिंह एवं डॉ अनिल वशिष्ठ द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार पर बैठक कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ जी एल जैन,डॉ एसकेसिंह,डॉ चतुर सिंह,डॉ अतुल कुमार जैन,सुशील कुमार जैन,डॉ ममता शर्मा, शालिनी गर्ग,नीलम चतुर्वेदी,अरुणा सिंह,कमल के लाल, प्रशांत गहलौत,प्रशांत सिंह,डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी,बी डी पराशर,चंद्र वीर सिंह,ब्रज राज सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,मीडिया प्रभारी,पंकज शर्मा,संदीप परिहार,अमित शर्मा,रवि प्रकाश,संजय नेहरू,के पी सिंह यादव,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,एन के बिंदु,दिग्विजय सिंह,दीपांशु सामरिया,अवधेष यादव,रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,जनार्दन राणा,राम अवध भदौरिया,सौरभ सिंह,धर्मवीर सिंह, वेता सिंह,शिखा झिंगरन, शशि प्रभा कर्दम व अवनीश मलिक आदि उपस्थित रहे।