संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जरूरी दिशा निर्देश दिये , पूरे प्रदेश से 350 खिलाड़ी व 50 खेल अधिकारी करेंगे प्रतिभाग, विभिन्न विद्यालयों में की गयी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था
आगरा, 18 अक्टूबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के जिमनास्टिक हॉल में 19 से 21 अक्तूबर तक होने वाली 67वीं माध्यमिक विद्यालयी अंडर 14,17 एवं अंडर 19 वर्ष बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश राज्य जिमनास्टिक प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 किया जाएगा। प्रतियोगिता संबंधी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
बालिकाओं के ठहरने की आवासीय व्यवस्था गोपी चंदशिवहरे,सदर बाज़ार के पास,सिंगारिबाई,बालूगंज,बी डी जैन क इं का,तारघर में की गई है जबकि क्वीन विक्टोरिया कइंका रिज़र्व में रखा गया है। बालकों के ठहरने की आवासीय व्यवस्था एन सी वैदिक इंका,आगरा कैंट, बैप्टिस्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल,साईं की तकिया,खालसा इं का,प्रताप पुरा,नगर निगम इंका,ताजगंज पर की गई है जबकि एम डी जैन रिज़र्व रखा गया है। कंट्रोल रूम-एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाया गया है। उक़्त प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों के 350 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं 50 से अधिक ख़ेल अधिकारियों सहित 400 से अधिक प्रतिभाग करेंगे।
67वीं माध्यमिक विद्यालीय उत्तर प्रदेश राज्य जिमनास्टिक प्रतियोगिता की तैयारियों की एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के जिमनास्टिक हॉल में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई एवं प्रतियोगिता स्थल का दौरा कर समस्त की गई व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए। उपरोक्त अवसर पर डॉ एसके सिंह, डॉ चतुर सिंह,कमल के लाल, सोमदेव सारस्वत,प्रशांत सिंह,प्रशांत गहलौत,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, सौरभ सिंह,रवि प्रकाश, पंकज कुमार, संजय नेहरू, संदीप परिहार, रामप्रकाश यादव , जनार्दन रानाआदि उपस्थित थे।