आगरा, 13 जुलाई। प्राचीन शिव मन्दिर, बालूगंज, आगरा में आज आगरा कराटे स्कूल के छात्रों की बेल्ट परीक्षा आज कराई गयी । इस बेल्ट परीक्षा का संचालन उत्तर प्रदेश लामा काई कराटे स्कूल के सचिव देवजीत घोष तथा तकनीकी निदेशक रूपेश अग्रवाल की देख रेख में में हुआ । साथ ही मन्दिर कमेटी के आचार्य महेंद्र सिंह, अमर सिंह (अध्यक्ष), डॉ० महिपाल सिंह बघेल, बबलू बघेल आदि ने आगरा कराटे स्कूल की दो छात्राओं, शिफा बख्श व मनीषा चौहान,को सम्मानित किया। ये दोनों छात्राएं 3 वर्षों से लगातार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत रही हैं । इस बेल्ट परीक्षा में कराटे से सेंसई निर्मल गोस्वामी, सोनी पांडे, शरद, नूर मोहम्मद्, आदि विशेष तौर से उपस्थित रहे ।
यलो बेल्ट –
विवेक कुशवाह, वर्षा कुशवाह, टीना कुशवाह, ऋषि सिंह, मयंक शर्मा
ऑरेंज बेल्ट –
सोनम वर्मा, रमन बघेल, अनिकेत बघेल
ग्रीन बेल्ट –
नमन त्यागी, अभय वर्मा, तन्मय भदौरिया
ब्लू बेल्ट –
ऑर्दनिक बराक, एंजेल जैन, मयूर कौशिक
ब्राउन बेल्ट –
स्वस्तिक, मनीषा चौहान, सत्निक, सक्षम भदौरिया