आगरा में आरओबी के निर्माण को 62 करोड़ 12 लाख 41 हजार रुपए स्वीकृत

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 28  मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आगरा में 01 रेल उपरिगामी सेतु परियोजना के निर्माण हेतु 62 करोड़ 12 लाख 41 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उ0प्र0 के लोक निर्माण मंत्री  जितिन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजनान्तर्गत जनपद आगरा में बोदला से बिचपुरी-भरतपुर मार्ग पर ईदगाह-बांदीकुई रेल सेक्शन में रेलवे कि0मी0-10/3-4 के रेल सम्पार संख्या-10ए पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य हेतु रू0 62 करोड़ 12 लाख 41 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इस परियोजना हेतु रू0 08 करोड़ 79 लाख 18 हजार की धनराशि भी उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गयी है। आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।
श्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आगरा में बोदला से बिचपुरी-भरतपुर मार्ग पर ईदगाह-बांदीकुई रेल सेक्शन में रेलवे कि0मी0-10/3-4 के रेल सम्पार संख्या-10ए पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में समस्या नहीं होगी और सफर आसान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *