आगरा, 31 मई। श्री लक्ष्मी गैस एजेन्सी की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन होटल देवीराम पैलेस प्रतापपुरा, आगरा पर किया गया। इस अवसर पर भारत पैट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबन्धक अभिषेक यादव मुख्य अतिथि एवं पूर्व प्रादेशिक प्रबन्धक सन्दीप पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री लक्ष्मी गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर अजय कदम ने एजेन्सी के 30 वर्षों का अनुभव, लेखा-जोखा, उतार-चढ़ाव एवं तकनीक व कार्यप्रणाली में बदलाव आदि के विषय में बताया। साथ ही गैस के माध्यम से ग्राहकों की जीवन शैली, गैस उपयोग से सम्बन्धित सुरक्षा नियम व उपाय आदि की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर गैस एजेन्सी के स्टाफ एवं 30 वर्षों के नियमित ग्राहकों को सम्मानित किया गया। ग्राहकों द्वारा अपने अनुभव एवं सुझाव भी साझा किए गए।
कार्यक्रम में भारत पैट्रोलियम के विक्रय अधिकारी अंकित जोनवाल , पूर्व विक्रय अधिकारी उपेन्द्र सिंह , प्लान्ट मैनेजर दीपमात्य दत्ता तथा भारत गैस के अन्य स्थानीय वितरक दीपक गोयल, अरविन्द अम्बेश, अशोक राना, रिषभ गोयल, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, हीरा सिंह चन्देल, फिरोजाबाद से प्रकाश, अनुराग, एवं ग्राहकों में देवकी नंदन सोन, बंगाली बाबू सोनी, धीरज शर्मा, राकेश तिवारी, धर्मेंदर सोनी, अनवर खान, चेतन शर्मा, हरदीप सिंह एवं राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। लक्ष्मी गैस परिवार से श्रीमती राधा कदम, कु. पहल कदम, अमन कदम, नमन कदम, अमित कदम, सिद्धार्थ कदम तथा कुणाल कदम आदि उपस्थित थे। अन्त में श्री लक्ष्मी गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर अजय कदम ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी ने मिलकर स्वरूचि भोज का आनन्द भी लिया।
