आगरा, 14 दिसंबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा की सूचनानुसार हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी, सिकंदरा के इंडोर हॉल में 15वीं आगरा ओपन उत्तर प्रदेश विण्टर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 दिसम्बर को ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता सब- जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग – बालक एवं बालिका -फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जाएगी।
सचिव पंकज शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता पी0एस0एस0, ई0एस0एस0,
एल0 ई0 डी0 स्क्रीन के साथ आयोजित की जाएगी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12 बजे किया जाएगा, जबकि खिलाड़ियों का वजन प्रातः9 बजे से लिया जाएगा। पहले दिन के मुक़ाबले दोपहर 12.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक खेले जाएँगे।