आगरा। जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध हो सके इसी भावना से स्वर्गीय श्री वासुदेव चावला जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्री राम ब्लड बैंक के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर ,निशुल्क नेत्र जांच एवं फिजियोथैरेपी का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 58 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 10 लोग रक्तदान से वंचित रह गए।
जीवनी मंडी स्थित कृष्णा कॉलोनी में स्वामी लीलाशाह सिंधी धर्मशाला में रक्तदान की शुरुआत श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी , विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ,सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, प्रभारी निरीक्षक छता बृजेश कुमार गौतम, सपा नेता नितिन कोहली, भाजपा पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, किशन चंद चावला ,योगेश शटवानी, राकेश आडवाणी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर शुरुआत की।
रक्तदान शिविर में महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में पहलगाम में निर्दोषों की हत्या जो आतंकवादियों के द्वारा की गई थी। निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी की जुबा पर एक ही बात थी इस हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। इस मौके पर भाजपा नेता हेमंत भोजवानी ,श्याम भोजवानी, मेघराज दियलानी ,किशोर बुद्धरानी , प्रीतम दास रामचंदानी, जेपी धर्मानी ,मयंक चावला ,अनिल बत्रा,दीपक बत्रा योगेश राजपूत, नीलेश अग्रवाल फर्नीचर एसोशिएशन आगरा की तरफ से कन्हैयालाल वासवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।