आगरा, 6 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश स्तरीय 57वां राज्य सम्मेलन 7, 8 एवं 9 जनवरी 2025 को आगरा के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू रोड पर आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कल आयोजित होने वाले संगठन के सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया। उन्होंने सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की निर्देश दिए।
सम्मेलन में उत्तम कुमार शर्मा, जगबीर किशोर जैन, इंद्रासन सिंह, नरेंद्र वर्मा, प्रमोद मिश्रा, अजय शर्मा, डॉक्टर तरुण शर्मा, डॉ विशाल आनंद, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डॉ आलोक जैन, संदीप परिहार ,सुधीर सिंह ,सौरभ गुप्ता आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
