56 भोग मनोरथ के लिए गिरिराज जी सेवक मंडल ने निकाली आमंत्रण यात्रा

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 13 दिसंबर। श्री गिरिराज सेवक मंडल (परिवार) द्वारा गोवर्धन में 18 दिसंबर को आयोजित छप्पन भोग मनोरथ में सहभागिता के लिए शहरवासियों को भाव भरा निमंत्रण दिया गया। बुधवार को रावतपाड़ा तिराहे से राम बारात मार्ग पर भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और श्री कार्ष्णि आश्रम गोवर्धन के हरिओम महाराज ने नारियल फोड़कर, संस्था के अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने गिर्राज महाराज की आरती उतार कर तथा आमंत्रण यात्रा संयोजक नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रजनीश गुप्ता व उमंग जैन ने गिरिराज जी महाराज का माल्यार्पण कर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। महापौर हेमलता दिवाकर भी मौजूद रहीं।
फूलों से सुसज्जित डोले में गिरिराज जी महाराज, विघ्न विनाशक गणेश जी की सवारी, कैला देवी, राम दरबार और महाकाल की भव्य झांकी, अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन करता उज्जैन से आया डमरू दल, भजनों की मधुर स्वर लहरी बिखेरते चार प्रमुख बैंड, भारतीय वेशभूषा में श्रद्धा से झूमते व शहर वासियों को छप्पन भोग मनोरथ का निमंत्रण देते सेवक मंडल के सदस्य परिवार, मार्ग में 50 से अधिक तोरण द्वार, जगह-जगह स्वागत, पुष्प वर्षा और आरती को आतुर क्षेत्रीय भक्त लोग और गगन तक गूंजते गिरिराज महाराज के जयकारे यात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे।

मार्ग में माखन मिश्री की 25 हजार टिक्कियों और प्रसाद के डिब्बे दुकानदार और राहगीरों को वितरित किए गए। सिटी स्टेशन रोड पर 51 दीपकों और सेठ गली स्थित पातालपुरी हनुमान मंदिर पर 108 दीपकों से महा आरती हुई।मनीष बंसल, योगेश बंसल, आरएस गुप्ता, डीजी मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, अतुल गोयल, प्रदीप कुमार, उमेश कंसल, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल, प्राची अग्रवाल, आरती बंसल, सोनाली बंसल, अर्चना गोयल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, सौरभ सिंघल और अमित खंडेलवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *