—- एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन
——नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल लोगों से की स्वच्छता की अपील
आगरा, 23 दिसंबर। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की अमर शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को एमजी रोड पर एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला में शहर के दर्जनों स्कूलों के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया। नगर निगम द्वारा प्रायोजित पंजाबी विरासत के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने हाथों में साहिबजादों के बलिदान से जुड़े पोस्टर और बैनरों के अलावा स्वच्छता अभियान से संबंधित नारों से लिखी तख्तियां ले रखी थीं ।
साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए बाल श्रृंखला एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब से सुभाष पार्क और भगवान टॉकीज तक बनाई गई। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे विशेष ख्याल रखा गया ।
——-नगर आयुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ—-
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। “हमारे शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में हर नागरिक का योगदान जरूरी है। इसके लिए एमजी रोड पर लाउडस्पीकर के जरिए स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश भी प्रसारित किया गया।
नगर निगम की ओर से करीब 300 सफाई कर्मचारियों को इस मौके पर तैनात किया गया था। कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
—–सम्मान समारोह में बच्चों को किया गया पुरस्कृत—
कार्यक्रम के समापन पर साहिबजादों के नाम पर चार श्रेणियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर नगर आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें बाबा अजीत सिंह (17 वर्ष) के किरदार बने गुरुनूर कौर ,बाबा जुझार सिंह (13 वर्ष) के लिए सारांक्षी सलूजा ,बाबा जोरावर सिंह (9 वर्ष) के लिए इरिस निझावन और बाबा फतेह सिंह (7 वर्ष) की भूमिका में पहुंचे हर्षनूर सिंह के अलावा सभी प्रतिभागी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
—–धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां—
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा कृष्णा कॉलोनी के बच्चों द्वारा साहिबजादों की शहादत पर आधारित ऑडियो प्रस्तुति से हुई। संत बाबा प्रीतम सिंह (गुरुद्वारा गुरु का ताल) ने साहिबजादों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “उनकी कुर्बानी हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह के अलावा महंत योगेश पुरी (श्रीमनःकामेश्वर मंदिर) और योगी जहाजनाथ (सोमनाथ धाम) ने भी अपने उद्बोधन में साहिबजादों की महानता को रेखांकित किया।
—-शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की रही भागीदारी—-
इस आयोजन में अप्सा, अस्वा और नप्सा से संबद्ध शहर के प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया। होली पब्लिक स्कूल, डीबी संतोख सिंह, सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर और अन्य स्कूलों के बच्चों ने इस श्रृंखला में भागीदारी की।