4th डीआरएम कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता: परिचालन और लोको विभाग के मध्य होगी खिताबी भिड़ंत

SPORTS दिल्ली/ NCR

आगरा। 4th डी. आर. एम. कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 06-12-2025 को गोर्वधन स्टेडियम आगरा छावनी में अन्तर विभागीय रेलवे किकेट प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए।

पहले मैच के परिणामः लोको विभाग की जीत आज का पहला सेमीफाइनल मैच लोको विभाग एवं वाणिज्य विभाग के मध्य खेला गया जिसमें लोको विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाणिज्य विभाग ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज दिनेश पवार ने 64 एवं राजेश गुप्ता ने 50 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उत्तरी लोको विभाग की टीम ने मात्र 17. 1 ओवरों में 2 विकेट खोकर इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कौशल शर्मा रहें, 58 गेंदों में 15 चौके एवं 5 छक्को की मदद से शानदार शतक लगाकर नाबाद 114 रन बनाए। जिन्हें वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं मण्डल खेलकूद अधिकरी, श्री सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (ओपी) / आगरा पवन जयन्त, एवं  सुकेश यादव मण्डल सचिव एनसीआरएमयू के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ लोको विभाग ने भी इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दूसरे मैच के परिणामः- परिचालन विभाग की जीत आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच परिचालन विभाग एवं टी. आर.डी. विभाग के मध्य खेला गया जिसमें परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए परिचालन विभाग ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज तेज बहादुर ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उत्तरी टी.आर.डी. विभाग की टीम 15.4 ओवरों में मात्र 104 ही बना सकी, और परिचालन विभाग ने यह मैच 62 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम पाटक रहें, जिन्होंने इस मैच में 3.4 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट लिए। जिन्हें वरि मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री कुलदीप मीना एवं रेलवे मजिस्ट्रेट, श्री अमन कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ परिचालन विभाग ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

नोटः- इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 08/12/2025 (सोमवार) को समय 12:00 बजे से खेला जायेगा।

मैच के दौरान वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं मण्डल खेलकूद अधिकरी, सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) / आगरा,  आर के बघेला, वरि.मण्डल परिचालन प्रबन्धक समन्वय , कुलदीप मीना,  रजत पुरवार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) / आगरा , अमन कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट, आदि मंडल के अधिकारीगण एवं मंडल सचिव/खेलकूद  धीरज शर्मा, देवेन्द्र प्रताप झा, कौशल शर्मा, देवेन्द्र शाक्य, शशाक जैन, अजीत सिंह, प्रणवेन्द्र, रवि कसाना, संदीप शुक्ला, समय सिंह आदि उपस्थित थे। अंपायर विपिन सोलंकी, विवेक यादव, अंकुर कर्माकर, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *