4th डीआरएम कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता: परिचालन विभाग और लोको विभाग ने दर्ज की शानदार जीत

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।  4th डी. आर. एम. कप अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 05.12.2025 को खेले गए क्रिकेट मुकाबलों में पहला क्वाटर मैच परिचालन विभाग एवं यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया ।

पहले मैच के परिणामः परिचालन विभाग की जीत– आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच परिचालन विभाग एवं यांत्रिक विभाग के मध्य खेला गया जिसमें यांत्रिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए परिचालन विभाग ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 151 रन बनायें, जिसमें बल्लेबाज ललित वर्मा ने सर्वाधिक 36 गेंदो पर 44 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उतरी यांत्रिक. विभाग की टीम 16.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 88 रन ही बना सकी, और परिचालन विभाग ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम पाठक रहें, जिन्होंने इस मैच में शानदार हैट्रिक लगाकर 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। जिन्हें वरि. मण्डल परिचालन प्रबन्धक  कुलदीप मीना, के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ परिचालन विभाग ने भी इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 

दूसरा मैच-लोको विभाग की जीत -आज का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच लोको विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया जिसमें लोको विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग विभाग ने 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज प्रशांत चौधरी ने सर्वाधिक 34 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में उतरी लोको विभाग की टीम ने मात्र 8.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कौशल शर्मा रहें, 20 गेंदों में 39 रन बनाए एवं 3.2 ओवारों में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट लिए। जिन्हें वरि. खिलाड़ी श्री विवेक मोहन यादव, के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी जीत के साथ लोको विभाग ने भी इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मैच के दौरान वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं मण्डल खेलकूद अधिकरी,  सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) /  कुलदीप मीना, वरि, मण्डल परिचालन प्रबन्धक / रजत पुरवार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) /  आदि मंडल के अधिकारीगण एवं मंडल सचिव / खेलकूद धीरज शर्मा, देवेन्द्र प्रताप झा, कौशल शर्मा, देवेन्द्र शाक्य, शशांक जैन, अजीत सिंह, प्रणवेन्द्र, अंकुर कर्माकर, रवि कसाना, संदीप शुक्ला, समय सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *