आगरा। गुरुद्वारा गुरु राम दास जी इन्द्रा कालोनी शाहगंज में तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया। अखण्ड पाठ की समाप्ति के पश्चात् संगत ने मिल कर सुखमनी साहिब का पाठ गुरु रामदास की उपमा के शब्द गायन किये। गुरु के ताल के हजूरी रागी लवजीत सिंह जत्थे ने गुरु साहिबा की रचना के शब्द गायन किए।
चैयरमैन परमात्मा सिंह अरोरा ने बताया कि बोहली साहिब गोन्दवाल 84 सीडियो की सेवा गुरुरामदास की देन है । जहाँ बैठ कर पाठ करके स्नान करना 84 लख ज्योतिया का निवारण होता है। अमृतसर साहिब शहर तथा अमृतमयी सरोवर दुख भंजनी साहिब में स्नान कर”सब उतरे पाप कमाते’ के महान सेवा भी श्री गुरु राम दास की देन है जहाँ लगातार कीर्तन तथा लंगर की सेवा चलती रहती है। कुलदीप सिंह लखानी प्रधान चतरपपाल सिंह, मिठ्ठू वीर जी, संतोख सिंह अमरजीत सिंह राणा रंजीत सिंह, गुरु बक्श कौर, प्रीत कौर, गिन्नी कौर आदि ने सेवा कर संगत की खुशी प्राप्त की।