40वीं ऑफिसियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता शुरू

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 18 जनवरी। डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल,सिकंदरा के ऑडिटोरियम हॉल में खेली जा रही 40वीं ऑफिसियल सीनियर,7 वीं ऑफिसियल कैडेट एवं ओपन सब जूनियर,जूनियर एवं फ्रेशर उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का उदघाटन  मुख्य अतिथि राकेश गर्ग चेयरमैन लघु एवं कुटीर उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर पटका पहनाकर एवं खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एम सी शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राखी जैन, डीन एच एल गुप्ता,उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ,अध्यक्ष अनिल कुमार बॉबी,कोषाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह उपस्थित थे । अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया । उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के समक्ष ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश रॉय, रोहन शर्मा,इंदु शुक्ला,रुपेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक आशीष जैन,अभिषेक शर्मा,करन वर्मा,मृत्युंजय कुमार सुरेंद्र सिंह,ऋ षिका गुप्ता,आलोक कुमार,मनोज कुमार पाल व राहुल कुमार ने सराहनीय कार्य किया।

आज पहले दिन खेली गई पूमसे एवं फाइट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-एंजल सिंह,स्वाती शुक्ला,सुहानी श्रीवास्तव,हर्षिता गुप्ता,गौरांशी कटारा,रेजल सिंह बघेल,पूर्वा गाँधी,ज़िकरा ज़ुबैर,धानी त्यागी,दिव्यांका मिश्रा,एंजल लवानिया ।

बालक:-संतोष कुमार सिंह,उदय शर्मा, प्रदीप गौर,सुदर्शन देबनाथ,समृद्ध सिंह भाकुनी,चैतन्य कुमार राज,राग रस्तोगी,इमैनुएल विलियम,देवेश भाटी,मोहम्मद औसफ़ अली व जयंत चौहान।

प्रतियोगिता रविवार को  प्रात:10.30 बजे से खेली जाएगी, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उपरोक्त प्रतियोगिता के सीनियर एवं कैडेट वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में 27 से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी -13वीं सीनियर पूमसे &
7वीं ऑफिसियल कैडेट क्योरगी एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *