आर्थिक रूप से कमजोर व झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत व्यक्तियों को किया गया कम्बल वितरण

Press Release उत्तर प्रदेश
योगी जी के नेतृत्व में अद्वितीय व अतुल्यनीय महाकुम्भ का किया जा रहा है आयोजन, सभी वर्गों को महाकुम्भ में शामिल होने का मा0 त्री जी ने किया आवाहन
आगरा.15.01.2025/ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स विभाग और नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति द्वारा अपने नगर भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सैंया के इरादत नगर में आर्थिक रूप से कमजोर व झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत लौह काष्टकारों को कम्बल वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में कहा गया है कि दूसरे का हित करना सबसे बड़ा धर्म है और अहित करना सबसे बड़ा अधर्म है मतलब जो लोग सक्षम हैं, वह कमजोरों की सहायता करें, इसी में परमार्थ छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धन से सक्षम हैं, वह धन से, जो लोग तन से सक्षम हैं वह तन से कमजोरों की सहायता करें, जिससे उनके जीवन में भी हर्षोल्लास हो और जो लोग मन से सक्षम हैं वह अपने मन से दूसरों के कल्याण की कामना करें।
उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी ने पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए कहा कि मा0 योगी जी के नेतृत्व में महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है, जो कि अद्वतीय व अतुल्यनीय है, इसके लिए मा0 योगी जी द्वारा सर्वा धर्म संभाव की भावना रखते हुए सभी वर्गों को महाकुम्भ में शामिल होने के लिए आवाहन किया है। इसके अलावां मेरे द्वारा भी महाकुम्भ क्षेत्र का भ्रमण किया गया है, जिसमें लगभग 12 हजार होमगार्ड के जवान तथा भारी संख्या में नागरिक पुलिस के जवान पूरी तत्पर्ता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु यात्रियों के ठहरने, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था आदि का समुचित प्रबंध किया गया है।
उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत लौह काष्टकारों को कम्बल वितरण किया गया। उक्त के पूर्व कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों द्वारा  मंत्री जी का पगड़ी पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के पूर्व में  मंत्री जी द्वारा सुल्तानगंज की पुलिया के पास आर्थिक रूप से कमजोर व झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत लौह काष्टकारों को कम्बल वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष, इरादत नगर वीरेन्द्र त्यागी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, इरादत नगर उदयभान सिंह, बीडीसी प्रमोद प्रजापति सहित गणमान्य नागरिक व आमजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *