आगरा, 22 दिसंबर। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार शास्त्रीपुरम रोड पर स्थित नारायण ई टेक्नो स्कूल में चल रही दो दिवसीय 11वीं क्योरुगी व चतुर्थ पूमसे अंतर विद्यालय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन नारायना ग्रुप के ए जी एम श्री कृष्ण चौधरी द्वारा किया गया । आज प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही किसी भी प्राणी को शारीरिक क्षमता का बोध होता है ।
प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आज बालक एवं बालिकाओं की सभी वर्गों में फ्रेशर वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना पसीना बहाते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदको पर अपना – अपना हक जमाया ।
समस्त पदक विजेता खिलाड़ी निम्नलिखित रहे –
बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर्ता – ईवानी चौधरी, वानी सैनी, दिवा सिंह, शिवि, तृप्ति कुमारी, ऐशना चौधरी, दृवा गोयल, अनुष्का, छवि चाहर, डिंपल बघेल, शिवानी, दिव्यांशी यादव, मनिका अग्रवाल, मानसी, आराध्या बघेल, तनिष्का गुप्ता, वैष्णवी कुमारी, प्रतीक्षा राघव, क्रति शर्मा, सिद्धि शिवहरे, कनिका अग्रवाल, राधिका, पूनम यादव, तनीषा, सोनाक्षी भारद्वाज, अनन्या सिंह व परी सिंह, शिवानी यादव, नाइक सिंह, दिव्यांशी सारस्वत व लवली यादव रहे ।
रजत पदक विजेताओं में – वेदिका अग्रवाल, उन्नति, रितिका, अनुष्का इंडोलिया, आश्वि मालिक, मानवी, ऋत्विका शर्मा, मायरा सिंह, छवि, अंशिका, अन्वी अग्रवाल, गुज़ारिश सिकरवार, श्रेया तिवारी, नम्रता सिंह, रिद्धि शिवहरे, पीहू अमरमणि, शिवानी तेहरिया, कीर्ति सिंह, लक्ष्य शर्मा, मानवी जैन, वैष्णवी, वैष्णवी जादौन रहे ।
काँस्य पदक विजेता रहे – नव्या बघेल, दर्शिका शर्मा, मुस्कान सिंह, आरोही भारद्वाज, इन्द्राक्षी, राधिका इंडोलिया, पायस्विनी सिंह, वंशिका, भावना, गरिमा सिंह, तनिष्का मित्तल व सिया शर्मा रही ।
वहीं बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे – शारविल सिंह, नवदीप जादौन, यक्ष मुखरिया, आरव कुमार, प्रिंस शर्मा, नैतिक, आयुष कुमार, मनीष, राम सिकरवार, यश यादव, कुणाल राठौड़, वैभव सिंह, अंकुश, शौर्य शर्मा, आरव सिंह, विवेक कुमार, कृष्ण बघेल, मयंक सिंह चाहर , ऋतिक कुमार, नवजोत सिंह, श्लोक धनगर, मयंक ठाकुर, चेतन बघेल, आदित्य शर्मा, आरव कुमार धनंजय गौतम ऋषभ धनगर, प्रांशु यादव, राज राजपूत, प्रशांत यादव व जसविंदर सिंह रहे ।
बालको में रजत पदक विजेता रहे – शिवांश चौधरी, कुंज सिंह, सुजॉय शर्मा, युवाल यदुवंशी, विराज शर्मा, विराट सारस्वत, माशूम, विराज धनगर, विराट भारद्वाज, युवराज चौधरी, कार्तिके चाहर, नैवेदया पंडित, ऋत्विक सिंह, माधव चतुर्वेदी, प्रवीन राठौर, अर्पित यादव, अभय प्रताप, आरव गोयल, देवांश यादव, जतिन सत्संगी, दर्श यादव, प्रफुल कुमार सिंह, तनिष्क शर्मा व आलव्य शर्मा रहे ।
वही बालको में काँस्य पदक विजेता रहे – आराध्या परमार, यशवीर सिंह, पीयूष सिकरवार, देवांश विशेन, आनंत प्रताप सिंह, आयुष्मान अग्रवाल, अंश परमार, कृष्ण कुमार, देव सिंह, निर्भय राज सिंह, अंश सिसोदिया, ओम शर्मा, शौर्य सिसोदिया, आरव यादव, गौरव, अर्पित भारद्वाज, अंशुमान कुशवाहा, देव कुमार, हार्दिक कुशवाहा, चिराग प्रताप सिंह, देवांग सारस्वत, सिद्धार्थ सिंह, मोहित, वेदांश बघेल, व देव धनगर रहे ।
निर्णायक मंडल में चंद्रशेखर, नरेश बघेल, मनोज सिंह, संदीप कुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, सनी कुमार, मुनेंद्र, शिवानी, दुर्गेश, अंजू कुमारी, कुणाल राणा, सौम्य रंजन बेहरा, दीपक यादव व भूपेंद्र कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण निर्णय की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की ।
इस मौके पर प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के खेल प्रभारी धीरज कुमार सिंह, व लक्ष्मन सिंह समेत डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष कुशवाहा, नारायना ई टेक्नो स्कूल की विद्यालय की प्राचार्य महोदया पूजा मदान, विद्यालय के खेल प्रभारी शिवानंद दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।