दिव्यांगता को कमजोरी न बनाकर उसके साथ डटकर मुकाबला करना चाहिए

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 3 दिसंबर। विश्व दिव्यांग दिवस दिव्यांगता को कमजोरी न बनाकर उसके साथ डटकर मुकाबला करना चाहिए ।कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश कर रहे हैं सुरकुटी के नेत्रहीन बच्चे। पिछले तीन दिनों से चल रहे खेलों में सभी बच्चों ने प्रतिभाग़ किया और यह बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं ।इनमें से कुछ बच्चों ने सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर ली है । इन बच्चों ने योगासन को अपने अंदर इतना उतार लिया है।  कुछ बच्चे पहली बार राष्ट्रीय लेवल पर आयोजित होने वाले योगासन खेल गाजियाबाद में हिस्सा लेने जाएंगे।
योगाचार्य नीरज कांत शर्मा एवं रेनू शर्मा इन बच्चों को योगाभ्यास करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पैरा योगासन के डायरेक्टर कपिल शर्मा ने भी इन बच्चों की सराहना की है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी संतोष शर्मा ,ललिता शर्मा ,(राजा दशरथ रानी कौशल्या) एवं बंटी सिकरवार ने खेल में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
योगासन प्रतियोगिता में
प्रथम सचिन,द्वितीय उदयवीर, तथा तृतीय चिंटू
कुर्सी दौड़ मै कमल
, लंबी दौड़ प्रथम कन्हैया, द्वितीय इंद्रजीत ,तृतीय पंकज,
कबड्डी में शेखर की टीम विजेता रही ।
गोला फेक उदयवीर प्रथम रामकिशोर द्वितीय तथा शिवा तृतीया,
ऊंची कूद प्रथम नितिन, द्वितीय चिंटू, तथा तृतीय सचिन,
और क्रिकेट में रोहित की टीम विजेता रही इनको पुरस्कार वितरण किया तथा रिफाइनरी की तरफ से भी पुरस्कार वितरण किया गया दिव्यांग दिवस पर उपस्थित सज्जनगढ़ प्रधानाचार्य महेश कुमार ,गया प्रसाद अनुरागी, संगीताचार्य लाल राम शर्मा, रविकुमार उपस्थित रहे। सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य महेश कुमार  ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन नीरज कांत शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *