आगरा, 17 जनवरी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा की सूचनानुसार डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल,सिकंदरा के इंडोर हॉल में 40वीं ऑफिसियल सीनियर,7 वी ऑफिसियल कैडेट एवं ओपन सब जूनियर,जूनियर एवं फ्रेशर उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 जनवरी 2025 को ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा द्वारा किया जा रहा है।प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आज 12.30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन लघु एवं कुटीर उद्योग उत्तर प्रदेश राकेश गर्ग द्वारा किया जाएगा ।
प्रतियोगिता फ़्रेशर,सब- जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग – बालक एवं बालिका -फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जाएगी। सचिव पंकज शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों का वजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिया जाएगा।
मुकाबले दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक खेले जाएंगे ।
विशेष:- उपरोक्त प्रतियोगिता के सीनियर एवं कैडेट वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में 27 से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी -13वीं सीनियर पूमसे & 7वीं ऑफिसियल कैडेट क्योरगी एवं पूमसे
ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।