आगरा, 29 नवंबर। नेशनल मॉडल उ. मा. विद्यालय, आगरा में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक (बालिका) विश्व प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहें। समारोह की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष यादराम शर्मा ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. बी.पी. सारस्वत ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला विद्यालय निरीक्षक (बालिका) विश्व प्रताप सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं वीरगाथा के प्रतिभागी छात्रों को मेडल एव प्रमाणपत्र प्रदान किये। उन्होने विद्यालय के शैक्षिक माहौल की तारीफ करते हुये कहा कि विद्यालय में प्रवेश करते हुये प्राइवेट विद्यालय से बेहतर व्यवस्थायें परिलक्षित हुये। विद्यालय के क्लास रूम, गेम्स रुम, स्मार्ट क्लास, और प्रयोगशाला को मानक के अनुरुप बताया साथ ही विद्यालय प्रबन्धन, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों के कार्यो की प्रसन्नता की। उन्होंने कहा कि नेशनल माॅडल की व्यवस्थायें एवं अनुशासन अन्य विद्यालयों के लिये अनुकरणीय है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रशान्त यादव, रवि प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, भुबनेन्द कुमार, सर्वेश प्रभात, हरेश कौशल, ललित अग्रवाल, शेषनाथ यादव, श्याम सिंह, धर्मवीर, अर्चना, राजेश शुक्ला, ऋषि शर्मा, रेखा एवं नीरज गर्ग आदि उपस्थित रहे।