राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में आगरा के 4 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 31 जुलाई। जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार आगामी  2 से 4 अगस्त 2024 तक सातवीं क्योरुगी व सातवीं पूमसे राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 विशाखापट्टनम के पोर्ट ट्रस्ट डायमंड जुबली इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है । जिसमें उत्तर प्रदेश के कैडेट बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभागी राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगे ।
उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ का दल 31 जुलाई 2024 को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए प्रस्थान किया। उक्त दल में आगरा से चयनित 4 खिलाड़ी खुशी यादव (एकल पूमसे), खुशी यादव (समूह पूमसे), दृष्टि दुबे (समूह पूमसे) व शगुन (समूह पूमसे) भी अपना हुनर दिखाएंगे । सम्पूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश से चयनित खिलाड़ी निम्न है :
क्युरुगी में चयनित खिलाड़ी है –
बालक वर्ग में –
कृष्णा वर्मा, हर्ष ज्योति, रचित मौर्या, ओम सिंह, त्रिषु शर्मा, शिवांश वर्मा, वंश सुधिर यगिक, हर्षित सिंह, शौर्य सागर राय व इकरामूल हक है ।
क्युरुगी में बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी –
नम्यता यादव, अंशिका साही, सौम्य तिवारी, रिया वर्मा, अनोखी चौहान, अदिति वर्मा, अन्वीक्षा जैन व अंशिका शुक्ला है ।
पूमसे में चयनित खिलाड़ी है –
बालक एकल पूमसे वर्ग में – दक्ष प्रताप सिंह
बालका एकल पूमसे वर्ग में – खुशी यादव
बालक तथा बालिका जोड़ी पूमसे वर्ग में – तृषा सिंह व आयुष सिंह
बालक समूह पूमसे वर्ग में – आयुष सिंह, कृष्णा यादव व अनुज
बालका समूह पूमसे वर्ग में – खुशी यादव, शगुन व दृष्टि दुबे
वही सम्पूर्ण दल के कोच – सोम्य रंजन बेहरा, सूर्यांश श्रीवास्तव व कंचन है ।
इस मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ने विजई भव का आशीर्वाद दिया तो वहीं जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर व वरिष्ठ प्रशिक्षकों संतोष कुशवाहा, सनी कुमार, रमन कुमार, प्रदीप त्यागी, संदीप कुमार, नरेश बघेल, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, आदि लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए संपूर्ण दल को शुभ आशीर्वाद देकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *