आगरा, 28 जून।सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एमजी रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आये हुए कम्पनियों के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया। इसके उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में एच0आर0 मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। आज के इस वृहद रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से प्रमुख कम्पनियाँ यथा जी4एस सिक्योर सोलुसन प्रा0लि0, रिलायन्स निप्पोन लाईफ इन्श्योरेन्स कं0लि0, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया आगरा, एच0डी0बी0 फाइनेन्शियल सर्विसेज लि0, स्पेक्ट्रम टेलेन्ट मैनेजमेन्ट प्रा0 लि0, ग्राफलाईन कम्प्यूटर, 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विस आगरा, ए0बी0 फेसेलिटीज मैनेजमेन्ट, इफोस एडुमार्केटर्स प्रा0 लि0, पटेल एण्ड पाटिल सिक्योरिटाज प्रा0 लि0 आदि शामिल थी।
सहायक निदेशक, (सेवायोजन) ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के रोजगार मेले में जिस भी कम्पनी में आप का चयन हो रहा है, उसमें आप अपने पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ काम करें। साथ ही सेवायोजन पोर्टल तथा सेवामित्र पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गयी। सुश्री सुगन्धा जैन द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये हुए सभी नियोजकों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। सौरभ सहा0 जिला रोजगार सहायता अधिकारी, आगरा द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये आगन्तुकों का धन्यवाद कर मेले का समापन किया। इस वृहद रोजगार मेले में कुल 386 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 187 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए।इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, आशीष गोयल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।