आगरा,20 फरवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग की 09, पुलिस विभाग 11, ब्लॉक 02, टोरेंट पावर 04, जल निगम 03, एडीए 01, डूडा 04, दिव्यांग कल्याण 02 एवं कृषि विभाग की 02 कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी परीक्षित खटाना, तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।