आगरा, 11 मार्च। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा.एमसी शर्मा की सूचनानुसार किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल,80 फुटा रोड,कालिन्दी विहार, आगरा के प्रांगण में जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा 36वीं ऑफीसियल सब जूनियर,कैडेट एवं ओपन जूनियर व सीनियर – बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे आगरा जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया जाएगा। सचिव पंकज शर्मा के अनुसार सभी खिलाड़ियों का वजन रविवार को प्रातः9 बजे से 12 बजे तक लिया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सांयः3 बजे किया जाएगा। मुकाबले सांय 3,15 बजे से रात 8 बजे तक खेले जाएगें। प्रतियोगिता में आगरा जिले के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी बरेली जिले के स्पर्श रिजार्ट में 18 एवं 19 मार्च को होने वाली 36वीं ऑफीसियल सब जूनियर एवं कैडेट – बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे उत्तर प्रदेशीय राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।