आगरा, 13 नवंबर । सेंट कॉनरेड इण्टर कॉलेज में 35वां सीनियर स्पोर्टस डे मनाया गया । प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि सहज कुमार पटेल (इण्टरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं गोल्ड मेडलिस्ट , 13वां साउथ एशिया गेम्स 2019-फीबा एशिया कप) एवं फादर अनिल कुल्लु एवं फादर जोवकिम खेस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत ईश वन्दना से हुई उसके बाद विभिन्न प्रकार की दौड़ का आयोजन किया गया ।जैसे 100 मी0 जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स व बायस, ताइक्वांडो, जूम्बा, जिमनासटिक व योगा का आयोजन किया गया। जिसका अभिभावकों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान और भी कई प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये गये । प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने विद्यालय का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों दीवा गुप्ता को एस० जी० एफ० आई० में गोल्ड मेडल जीतने के लिए 25000 का चैक प्रदान किया गया। बास्केटबॉल नेशनल खेलने वाले अमितियूष सहाय, विनायक चौहान, गर्वित सिंह,शौर्यवर्धन शर्मा,तृषा सिंह,स्तुति मित्तल,आराध्या सिंह ताइक्वांडो नेशनल खेलने वाले अनय प्रताप सिंह, प्रियांशी मंगलानी, अवंतिका सिंह, मान्या अग्रवाल को 3500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए सीआईएससीइ की टीम मे सलेक्ट हुए बास्केटबॉल से खनक कपूर, वैष्णवी यादव, प्रिंस गुर्जर और ताइक्वांडो से उन्नति सिसोदिया को ₹5000 का नकद पुरस्कार दिया गया ।कार्यक्रम की समाप्ति ग्रांड फिनाले के साथ हुआ जिसमें बच्चों ने पराक्रम और बलिदान की प्रस्तुति दी । अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने भी विजेताओं को पुरस्कृत किया। बच्चों को आशीषवचन देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी अंत में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए सब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।