मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 31वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आगरा, 23 जून। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आगरा स्मार्ट सिटी लि. की 31वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा विभिन्न प्रोजेक्टों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने मरम्मत कार्य, स्वच्छता की स्थिति, शौचालय निर्माण की प्रगति, सड़कों की स्थिति एवं सीवरेज सिस्टम सहित अन्य बिन्दुओं की वृहद समीक्षा की। बैठक में आयुक्त महोदय ने अनुपस्थित निदेशकों को अनुपस्थिति की छुट्टी देने एवं 23 नवम्बर 2022 को आयोजित कम्पनी की 29वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि परियोजना दस्तावेज और बीओक्यू डीपीआर की विस्तार से जांच की जा रही है और परीक्षा पूरी होते ही इसे बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिये सचिवीय लेखा परीक्षक की नियुक्ति करने, नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति का पुनर्गठन करने, कार्यरत कम्पनी सचिवों का पैनल रद्द करने तथा ठेकेदारों को जारी किये गये कार्यादेश आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सचिवीय लेखा परीक्षक की नियुक्ति हेतु बोर्ड ने मेसर्स सुमित गुप्ता एण्ड एसोसिएट्स को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये रू0 के एकमुश्त पारिश्रमिक पर कम्पनी के सचिवीय लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त किया है, जिसमें 23,600 रूपया असाइनमेंट के लिये भुगतान किया जाने वाला जीएसटी और यात्रा बोर्डिंग शुल्क शामिल है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाय। बैठक में भुगतान से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि 2.8 करोड़ रूपये का कार्य किया गया है, जिसका पूरा भुगतान कर दिया गया है, जिस पर आयुक्त ने नये कान्टै्रक्टर के कार्यों की समीक्षा कर उसे बंद कराने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि जिस स्थान पर कार्य किया जा रहा है, उस स्थान की एनओसी लेने के उपरान्त ही कार्य किया जाये तथा दोबारा भुगतान न हो जाये इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में आयुक्त ने बेल कम्पनी पर लगाये गये पेनाल्टी के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि ईक्यूमेंट खबराब होने पर पेनाल्टी लगाया जाता है, जिस पर आयुक्त महोदय ने ईक्यूमेंट की मार्केट रेट की जानकारी प्राप्त कर पेनाल्टी लगाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जलापूर्ति में कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि ज्वाइंट टीम बनाकर कनेक्शन दिया जायेगा। बैठक में सीवर लाईन से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, जिसमें बताया गया कि सीवर लाईन हावर्ट होटल से लेकर मुगल पुलिया तक है, जिस पर आयुक्त महोदय ने जल निगम के अधिकारी को इंजीनियर बुलाकर उनसे विचार विमर्श कर नई सड़क में सीवर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहाबाद रोड के सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण की प्रगति की समीक्षा की तथा इससे सम्बन्धी कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण सम्बन्धी कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी बी0एल0 गुप्ता, निदेशक, (एएससीएल)  राजीव कपूर एवं कम्पनी सेक्रेटरी (एएससीएल) श्रीमती ईशा भारद्वाज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *