आगरा, 11 दिसम्बर। 67 वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप पिस्टल स्पर्धा 13 दिसम्बर, 2024 से 06 जनवरी, 2025 तक कर्णी सिंह शूटिंग रेज तुगलकाबाद न्यू दिल्ली पर आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष/महिला वर्ग एवं 25 मीटर 22/32 पिस्टल पुरुष/महिला एवं 50 मीटर 22 पिस्टल की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जिसमे जनपद आगरा से लगभग 30 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा प्रतिभागी खिलाडियों को आशीष बचन दिये तथा जनपद का नाम रोशन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डा. अशोक रैना, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, अजय कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अभय सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, राम कृष्ण अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय उपस्थित रहे। श्री हिमांशु मित्तल, शूटिंग प्रशिक्षक ने बताया कि भावी प्रतियोगिता से शूटर को इण्डिया टीम हेतु चयन किया जाता है।
प्रतियोगिता में जनपद आगरा से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का विवरण:- 25 मीटर पिस्टल- दक्षा गौतम, आदित्य चौहान, सुश्री गौरी गुप्ता। 10 मीटर एयर पिस्टल में डा०हिमलया सिंह , सक्षम मित्तल , अंगद सिंह, रिषभ गोयल, स्कन्द कौशिक, सुश्री सोम्या अग्रवाल, आरिफ खान, कृतिका सिंह, गार्गी सिंह, दिषिका दुबे, विष्णु प्रताप, अतुल कुमार, कनिष्का चौधरी, अतुल कुमार हैं।
–