उत्तर प्रदेश टीम में आगरा की 3 ताइक्वांडो खिलाड़ी सुहानी पटेल,शिवानी सिंह एवं नैना पाल जम्मू & कश्मीर प्रदेश पहुँची

SPORTS उत्तर प्रदेश
आगरा की खिलाड़ी

69वीं स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

आगरा। इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने बताया जम्मू & कश्मीर प्रदेश में जम्मू शहर के भगवती नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 19 नवंबर 2025 तक चल रही 69वीं स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” जो कि अण्डर 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जाएगी , हेतु उत्तर प्रदेश (डॉ भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान, स्टेडियम, अयोध्या से 13 सदस्यीय उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो बालिका टीम जम्मू & कश्मीर प्रदेश पहुँची ।
अंडर-19 वर्ष बालिका वर्ग उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम इस प्रकार है:-
-40 किलो ग्राम भार वर्ग में वाराणसी की सुप्रिया पाल,
-42 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा की सुहानी पटेल,

-44 किलो ग्राम भार वर्ग में लखनऊ की साक्षी कन्नौजिया,

-46 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा की शिवानी,

-49 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा की नैना पाल,

-52 किलो ग्राम भार वर्ग में अयोध्या की वैश्नवी सैनी,

-55 किलो ग्राम भार वर्ग में वाराणसी की तमन्ना प्रजापति ,

59 किलो ग्राम भार वर्ग में देवीपाटन की वैष्णवी चौधरी ।

-63 किलो ग्राम भार वर्ग में मिर्जापुर के सिमरन।

-68 किलो ग्राम भार वर्ग में लखनऊ की जोया ख़ान व

+ 68 किलो ग्राम भार वर्ग में सहारनपुर की दीपिका गुरुंग ।

बालिका टीम मैनेजर गोरखपुर के उपेन्द्र सिंह एवं बालिका टीम कोच कानपुर की निशा तोमर हैं।

उपरोक्त प्रतियोगिता यूथ सर्विसेज & स्पोर्ट्स विभाग जम्मू & कश्मीर के सहयोग से स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *