आगरा। ताजनगरी के 3 उदीयमान ताइक्वान्डो प्रशिक्षु खिलाड़ी नगला पदी निवासी होटल मोती पैलेस में सैफ़ के पद पर कार्यरत पिता नरेंद्र सिंह मेहरा,ग्रहणी माँ श्रीमती गुड्डी देवी की सुपुत्री पंखुड़ी मेहरा (प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) का चयन मध्य प्रदेश स्थित स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया (साई) स्पोर्टस ट्रेनिंग सेन्टर, जैतपुरा-धार हेतु हुआ है।
कालिन्दी विहार निवासी कैब ड्राइवर पिता उदयवीर सिंह व ग्रहणी माँ श्रीमती रूबी बघेल के सुपुत्र मोहित बघेल (प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी) जिनका चयन भारतीय सेना की आर्टिलरी सेंटर नासिक की बॉयज़ कम्पनी में हुआ है। स्वामी बाग कालोनी निवासी कारपेंटर पिता शिव मंगल विश्वकर्मा,स्वामी बाग समाध पर कार्यरत सेवादार माँ श्रीमती रंजना विश्वकर्मा के सुपुत्र अक्षय विश्वकर्मा (प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) का चयन मध्य प्रदेश स्थित स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया (साई) स्पोर्टस ट्रेनिंग सेन्टर, जैतपुरा-धार हेतु हुआ है ।
उपरोक्त तीनों आगरा ज़िले के उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आगरा ज़िले का नाम रोशन करने पर ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा द्वारा स्वामी बाग़ स्कूल,हीराबाग कॉलोनी, दयालबाग़ पर आगरा आने पर फूल मलाए पहनाकर व 1-1 ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। उपरोक्त तीनों उदीयमान ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को आगरा ज़िले का नाम रोशन करने पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा,शिवम् कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया व अपनी शुभकामनाएं दीं।