27 वीं हीरो सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2 मार्च से हिंदुस्तान कालेज में

SPORTS उत्तर प्रदेश झारखण्ड दिल्ली/ NCR पश्चिम बंगाल बिहार स्थानीय समाचार

आगरा, 12 मार्च।  27 वीं हीरो सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2022–23 क्लस्टर 5 का आयोजन हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर 25 मार्च से 30 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला फुटबॉल संघ व उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद  शाहिद  ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 प्रदेशों तमिलनाडू,  वेस्ट बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दमन दादर,  लक्ष्य दीप की टीम प्रतिभाग करेंगी।

ये प्रतियोगिता लीग के आधार पर खेली जाएगी और सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। मोहमद शाहिद  ने ये भी बताया कि इस ग्रुप की टॉप टीम दूसरी स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी। मैच को सुचारू रूप से आयोजन करने के लिए एआईआईएफ द्वारा मैच कमिश्नर, रेफरी व ऑफिशियल प्रदान किए जायेंगे। इन मैचों का प्रसारण लाइव किया जायेगा।
जिला फुटबॉल संघ आगरा के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि आगरा में इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है । सभी 6 स्टेट की टीमों की रूकने, भोजन, प्रतियोगिता के लिए मैदान व बस से लाने लेजाने कि व्यवस्था हिंदुस्तान कॉलेज द्वारा कराई गई है। सभी टीमों को 2 प्रैक्टिस मैदान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री चौहान ये विश्वास दिया है कि भविष्य में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा में होती रहेगी और आगरा और उत्तर प्रदेश कि फुटबॉल को आगे करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने बताया कि आगरा में आयोजित की  जा रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

हिंदुस्तान कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर राजेश केहरवार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बेहतर मैदान तैयार कराया जा रहा है। टीमों के लिए ग्रीन रूम व अन्य सारे इंतजाम के लिए कॉलेज ने तयारी शुरू कर दी है।उपस्थित लोगों में मोहम्मद शाहिद महासचिव उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ आगरा, राजेश कहरवार स्पोर्टस डायरेक्टर हिंदुस्तान कॉलेज, हरी सिंह यादव वाइस प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी , सादात खान, आरिफ नजमी, अजीत सिंह, ललित पंथ, नसीर कमाल, राघवेंद्र चौहान, राणा अनवर, इरशाद खान, चांद जमा खान, महिला फुटबाल कोच श्रद्धा आदि उपस्थित रहे।

इस बीच हीरो सीनियर नेशनल महिला फुटबाल  में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के चयन के लिए आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मार्च से 11 तक ट्रॉयल रखा गया जिसमे उत्तर प्रदेश के अलग अलग मंडलों से कुल 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे से कैंप के लिए चयनित 30 खिलाड़ी निम्नलिखित है–
आंचल। आजमगढ़,  अनीता यादव। वाराणसी,  गुड़िया कुमारी। वाराणसी, अंकिता पोद्दार कानपुर,  मुस्कान खान। गोरखपुर, खुशबू बानो मिर्जापुर, अमृता शर्मा वाराणसी, चांदनी पटेल। वाराणसी,  पिंकी कुमारी। वाराणसी,  जायना शेख। लखनऊ,  मुस्कान सिंह। वाराणसी,  सोनल अरोड़ा मेरठ,  रजनी कुमारी आगरा, पार्वती वाराणसी,
स्वाती नट, कानपुर,  रानी कश्यप अलीगढ़,  सुष्मिता सिंह वाराणसी,  जेबा। गोरखपुर, मेघा दुबे। कानपुर,  संध्या पटेल। वाराणसी,  नीतू पांडे। आजमगढ़,  फहीदा अंसारी। गोरखपुर,  कुमारी प्रीति आगरा,  प्रियंका प्रयागराज,  टीना। मुरादाबाद।
आरक्षित खिलाड़ी–
1 उर्वशी सिकरवार। आगरा,  सेवी। आगरा, 3 पूजा कुमारी। वाराणसी,  संध्या राय। वाराणसी,  सुष्मिता विश्वकर्मा गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *