आगरा – डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचनानुसार विगत दिन जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एन्क्लेव, आगरा के प्रांगण में 2 दिवसीय 11 वीं क्योरुगी व 4 वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 – 26 सम्पन्न कराई गई । जिसमें सम्पूर्ण जिले से 534 खिलाड़ियो ने प्रतिभा कर अपना हुनर दिखाया । सचिव ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर प्रेशर बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई तो वहीं द्वितीय दिवस पर नॉन प्रेशर बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं को सम्पन किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता में फ्रेशर बालक एवं बालिका वर्ग में खंदारी स्थित ऑल सेंटस स्कूल ने 27 स्वर्ण, 13 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । तो वही 14 स्वर्ण, 09 रजत व 07 कांस्य प्रदक पाकर सिम्पकिन्स स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा । तथा 13 स्वर्ण, 10 रजत व 06 कांस्य पदको को अपनी झोली में डाल शिवालिक स्कूल ने तृतीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा ।
इसी क्रम में सम्पूर्ण जिले से ऑल सेंटस स्कूल, कहरई ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदको सहित कुल 23 पदक, सुमित राहुल सीनियर सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल ने कुल 09 पदक, पाराशर ताइक्वांडो अकैडमी 21 पदक, देव ताइक्वांडो अकैडमी 38 पदक, सैंट मार्क्स पब्लिक स्कूल, आगरा 22 पदक, एयर फोर्स ताइक्वांडो अकैडमी 04 पदक, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम 17 पदक, गांधीनगर ताइक्वांडो क्लब 22 पदक, ईगल्स ताइक्वांडो अकैडमी 25 पदक, हेरीटेज ग्लोबल स्कूल 21 पदक, जे. एम. डी ताइक्वांडो अकैडमी 53 पदक, सनी ताइक्वांडो अकैडमी 05 पदक, ताइक्वांडो फाइटर अकैडमी 05 पदक, प्रीलूड पब्लिक स्कूल 17 पदक, गायत्री पब्लिक स्कूल 22 पदक, आदित्य ताइक्वांडो अकैडमी 15 पदक, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल 04 पदक, श्री तुलसीराम इंटर कॉलेज 01 पदक, प्रथम ताइक्वांडो अकैडमी 01 पदक, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल 03 पदक, तिरुपति एकेडमी 01 पदक, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल 07 पदक, लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल 03 पदक, भारतीय विद्या पब्लिक स्कूल 04 पदक व शारदा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल 01 पदक प्राप्त किये । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ने समस्त विजेताओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
