आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राज मोहन के निर्देशन में आगरा मंडल में 01 मई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत एवं ऑपरेशन उपलब्ध में विशेष उपलब्धिया हासिल की है | रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ, आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए काम कर रही है। केवल इतना ही नहीं रेलवे संपत्ति, यात्री और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली आरपीएफ ग्राहकों को सुरक्षित माल परिवहन सेवा प्रदान करने में भी मदद करती है। आरपीएफ ने तमाम निवारक उपायों के साथ-साथ रेलवे संपत्ति के खिलाफ अपराध का पता लगाने जैसे काम कर देश भर में फैली रेलवे की विशाल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
ऑपरेशन “उपलब्ध” के अंतर्गत दलालों के खिलाफ कार्रवाई – आरक्षित शायिका (बर्थ) के लिए रेलवे टिकट की खरीद दलालों द्वारा टिकटों को थोक में लिया जा रहा था और इससे सुनिश्चित (कन्फर्म) रेलवे आरक्षण को ऑनलाइन कॉर्नर करने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर के उपयोग ने आम आदमी को कन्फर्म टिकट की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। आरपीएफ दलाली (अनधिकृत रूप से रेलवे टिकटों की खरीद और आपूर्ति का कारोबार करने) में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ गहन और निरंतर कार्रवाई कर रहा है। मई 2024 से अप्रैल 2025 में मिशन “उपलब्ध” के अंतर्गत 27 दलालों को गिरफ्तार किया गया तथा 1,35,072/- रुपये मूल्य की 94 भावी यात्रा टिकटें तथा 2,46,317/- रुपये मूल्य की 108 विगत यात्रा टिकटें जब्त की गईं तथा इस अवधि के दौरान 73 पहचान पत्र ब्लॉक किए गए।
ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत मई 2024 से अप्रैल 2025 के दौरान, आरपीएफ ने लगभग 498 से अधिक मूल्य के सामान को उचित सत्यापन के बाद यात्रियों को वापस किया गया है। आरपीएफ ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत यात्रियों के लिए यह सेवा कर रहा है।