आगरा, 12 मार्च। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के 26 नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की यलो बैल्ट परीक्षा जो इस प्रकार हैं- प्रियति कुलश्रेष्ठ,रुबानी अरोरा,कियांश जैन,राघवन,तनुष खंडेलवाल,लक्षिका जैन,कियांश अग्रवाल,ख़ुशांक महाजन,कैरव भार्गव,रुदवी अग्रवाल,क्रदय विज,शिवांग मौर्य,ध्रुव बंसल,वानी बिसरानी,मीरा जैन,अविका अग्रवाल,कबीर हैदर,ख्याती पारस्वानी,कबीर श्रीवास्तव,कीयान अग्रवाल,तस्मिया हुसैन,शिविन अग्रवाल,ईशल शर्मा, अर्जव जैन,कियाना अग्रवाल व विदुषी (सभी यलो बैल्ट) ने अपने ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मनन गोयल के दिशा-निर्देशन में ज़िला ताइक्वाडों संघ,आगरा द्वारा आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर जयपुर हाउस स्थित स्टूडियो किड्स स्कूल में खिलाड़ियों को प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट धारक मयंक जैन द्वारा यलो बैल्ट पहनाई गई।
स्कूल निदेशक अभिषेक गुप्ता एवं निदेशिका श्रीमती यामिनी गुप्ता ने खिलाड़ियों/बच्चौं का उत्साहवर्धन किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा,सीइओ संगीता शर्मा व प्रदीप गौर ने सभी उत्तीर्ण नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों व उनकी प्रशिक्षका को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।