आगरा. 30.09.2024/आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं कुनाल प्रोफेशनल एजूकेशनल एकेडमी, एन०एच०-3 ग्वालियर रोड तेहरा. आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने दते हुए बताया कि मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने आयी कम्पनियों के एच०आर० प्रतिनिधियो द्वारा अपनी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों एवं रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता एवं वेतन आदि के बारे में विस्तार से अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया।
उक्त उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में विभिन्न कम्पनियों के एच०आर० मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवा०) चन्द्रचूड़ दुबे, देव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट आगरा के संस्थापक हाकिम सिंह त्यागी एवं कुनाल प्रोफेशनल एजूकेशनल एकेडमी, तेहरा आगरा के निदेशक डॉ आर०के० चौहान द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया। सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा चन्द्रचूड दुबे ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की एवं इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला और मेले में चयनित अभ्यर्थियों को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के रोजगार मेले के आयोजन में विभिन्न कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से प्रमुख कम्पनियाँ इस प्रकार रहीं :एम०के०डी० बायो फटिलाईजर्स एण्ड केमिकल्स प्रा० लि०, यशस्वी स्किल्स लि०, पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि०, आइ०टी०सी० लि०, टाइम्स प्रो (एक्सिस बैंक), भारत फाईनेन्सियल इन्क्लुसन लि०, गीन मैक्स सिस्टम्स, रिलायन्स निपोन लाईफ इन्श्योरेन्स क०लि०, बी०पी०एस० फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एण्ड कन्सल्टेन्टस (इण्डिया), एल०आई०सी०, उपसत्ती पा०लि०, मनोरम ऑटोज एव इस्कॉन कैमीकल्स आदि रही।
रोजगार मेले में कुल 510 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 258 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट किए गए। इस अवसर पर कुनाल प्रोफेशनल एजूकेशनल एकेडमी के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापको एवं कर्मचारियों के साथ सेवायोजन कार्यालय से तरूण प्रकाश शर्मा, गोपाल स्वरूप शर्मा, श्री प्रभात कुमार गुप्ता, अजय सिह, अरूण शर्मा, सचिन कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।