एटा(आगरा)। एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गैंगस्टर मामले में पुलिस उनकी काफी समय से तलाश कर रही है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई न ही अदालत में उन्होंने आत्मसमर्पण किया है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और उनके बड़े भाई अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के खिलाफ हाल ही में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से उनकी तलाश की जा रही है। पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की हाल ही में आगरा से गिरफ्तारी हो गई थी और वे एटा जेल में हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। इस बीच सोमवार को पुलिस की तरफ से सपा नेता जुगेंद्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। सपा नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों पर जमीनों पर अवैध कब्जे की एफआइआर भी दर्ज हैं। अवैध कब्जे वाली संपत्ति पर बुलडोजर भी चल चुका है। सपा नेताओं की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं हैं, उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और न ही उन्होंने अदालत में समर्पण किया है। इस वजह से पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
महिला से आभूषण लूटे
एटा(आगरा)। शहर में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक वारदातें हो रहीं हैं, पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है। टप्पेबाज बदमाशों ने एक महिला से आभूषण उतरवा लिए, मामले की एफआइआर भी दर्ज कराई है।शहर के मुहल्ला शांतीनगर निवासी संत कुमार की पत्नी मधुलता अपने मुहल्ले में ही मौजूद थीं, तभी दो युवकों ने उनके कानों के कुंडल उतरवा लिए। इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई। महिला का कहना है कि युवकों ने बातों में उलझा दिया। मामले की रिपोर्ट संत कुमार ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज कराई है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। इससे पहले भी टप्पेबाज बदमाशों ने देहात कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से आ रहे एक युवक से डे़ढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। इस युवक को ठंडी सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बोलेरो कार ने टप्पेबाजों ने बैठाया था और फिर इस युवक से डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। गिरोह में महिला भी शामिल थी, जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है। इस युवक के साथ मारपीट भी की गई थी। इस तरह की कुछ और वारदातें भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुईं हैं। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटा, चालक की मौत
एटा(आगरा)।थाना मलावन क्षेत्र में बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में एक ट्रक पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। ट्रक में चालक के अलावा और कोई नहीं था। जबकि बाइक सवार बच गए।एक ट्रक रविवार देर रात लखनऊ से एटा आ रहा था, जब वह जीटी रोड स्थित गांव धरौली के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर लहराते हुए जा रहे थे। ट्रक चालक ने 30 वर्षीय रजनीश पुत्र सुनहरीलाल निवासी ग्राम पुरा थाना क्षेत्र मलावन ने बाइक सवारों को बचाने का प्रयास किया। तभी अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। बाइक सवार भाग निकले। चालक ट्रक के नीचे दब गया था। यह ट्रक खाली था। नोएडा से माल लोड करने के बाद इस ट्रक को लखनऊ में खाली किया गया था। इसके बाद चालक ट्रक लेकर अपने गांव आ रहा था। अगले दिन उसे नोएडा जाना था। उधर सूचना मिलने पर मलावन पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को निकाला गया। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ट्रक में मिले कागजातों से चालक की पुलिस ने पहचान की। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम गृह पर आए स्वजन ने बताया कि बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। यह बाइक सवार कहां के थे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस भी अनभिज्ञ है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लूट की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
एटा(आगरा)।कोतवाली नगर पुलिस ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस दौरान पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो लूट की योजना बना रहे थे, जबकि तीन आरोपित भागने में सफल रहे।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक चरन सिंह ने सटीक सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग की, जहां पांच संदिग्ध मिले। पुलिस इन्हें कोतवाली ले आई और जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित लूट की योजना बना रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध असलहा भी मिले। इनमें एक आरोपित दीपू पहले से ही लूट की वारदात में वांछित चल रहा था। पकड़े गए आरोपितों के नाम पुलिस ने धर्मेंद्र पुत्र फरियाद निवासी अगसौली थाना सिकंदराराऊ हाथरस, अरुण पुत्र कैलाश निवासी बिदरखा थाना कोतवाली देहात एटा, राहुल पुत्र विनोद निवासी श्याम नगर एटा, शिवम उर्फ अभिषेक निवासी सुनहरी नगर एटा, दीपू पुत्र अनूप निवासी मानपुर काशीराम कालोनी एटा बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पप्पू पुत्र सोहनलाल निवासी हिंदू नगर, राकेश पुत्र निनिया निवासी मानपुर कोतवाली देहात, विजय निवासी भगीपुर भागे हुए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मेडिकल कालेज में फंगल इन्फेक्शन के मरीज बढ़े
एटा(आगरा)।मेडिकल कालेज में इन दिनों फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की तादात बढ़ रही है। ओपीडी में प्रतिदिन दाद, खाज, खुजली और फंगल इन्फेक्शन के औसतन 150 मरीज आते हैं, जिसमें से फंगल इन्फेक्शन के मरीज अधिक होते हैं। भीषण गर्मी के कारण इन मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
सोमवार को भी मेडिकल कालेज में फंगल इन्फेक्शन के काफी मरीज आए। पसीने के कारण यह इन्फेक्शन फैलता है जिसकी वजह से दाने अधिक हो जाते हैं और फिर यह दाने बड़े होकर और ज्यादा परेशानी का सबब बन जाते हैं। पसीने से बचाव ही फंगल इन्फेक्शन से बचा सकता है। किसी को अगर फंगल इन्फेक्शन है तो उसकी पहचान इस तरह की जा सकती है कि पसीने से कपड़े भीगने के बाद कपड़े पर सफेद धब्बे दिखाई देते हैं। दूसरी तरफ मेडिकल कालेज में अगर किसी को गंभीर रूप से इन्फेक्शन हाे जाए तो उसके लिए मेडिकल कालेज में दवा भी उपलब्ध नहीं है, सिर्फ सामान्य उपचार की दवा ही उपलब्ध है। चिकित्सक जो दवा लिखते हैं वह नहीं मिलती और फिर मरीज को बाहर जाना पड़ता है। मेडिकल कालेज की चिकित्सक डा तन्वी ने बताया कि इन दिनों फंगल इन्फेक्शन के मरीज अधिक आ रहे हैं।