प्रथमदिन‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ में 2416 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ को नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का लगातार किया गया निरीक्षण

आगरा.17 फरवरी। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व पुलिस कमिश्नर रवींद्र जे गौड़ के नेतृत्व में जनपद के 90 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही प्रथम पाली (पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः00 बजे तक) व द्वितीय पाली (अपरान्ह 03ः00 से 05ः00 बजे तक) ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ को नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर जायजा लिया गया। परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये कन्ट्रोल रूम के सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चेक किया गया तथा चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट ने भी उक्त परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के साथ-साथ सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दिया। जिलाधिकारी ने सभी सभी पुलिस व जिला प्रशासन के ड्यूटी में लगे अधिकारियों,केन्द्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित कालेज के प्रधानाचार्य को परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ में केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार प्रथम दिन के प्रथम पाली में कुल 90 परीक्षा केंद्रों पर,कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों- 45,936 के सापेक्ष उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-44052 रही तथा अनुपस्थित परीक्षार्थी-1884 हैं, तथा द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों-45,936 के सापेक्ष उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-43,520 रही, वहीं अनुपस्थित अभ्यर्थी-2416 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *