रोजगार मेले में 227 अभ्यर्थियों हुए चयनित

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-28.01.2025/सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय, बमरौली कटारा, फतेहाबाद रोड, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो० सुनील जैन, कुलपति, अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। श्री एस० के० चौहान, रजिस्ट्रार, अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी गयीं तथा मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा चन्द्रचूड़ दुबे ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की एवं इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने आये कम्पनियों के एच०आ० प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता एवं वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सौरभ द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग की गयी। इसके उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में एच०आर० मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी।
प्रो० सुनील जैन, कुलपति, अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया और मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये तथा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दीं। आज के इस रोजगार मेले में 14 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से प्रमुख कम्पनियों इस प्रकार रहीं :-
एन०आई०आई०टी० लि०, एच०डी०बी० फाईनेन्शियल सर्विस, किल्टन जियो इन्जीनियरिंग प्रा० लि०, कोटेक महिन्द्रा लाईफ इन्श्योरेन्स क०लि०, अरविन्द व्हीकल प्रा०लि०, रिलायन्स निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंस क०लि०, श्री राम लाइफ इन्श्योरेंस क०लि०, पे०टी०एम०, एल०आई०सी०, बी०पी०एस० फैसेलिटी मैनजमेण्ट एण्ड कन्सलटेंटस (इण्डिया), वैलकॉन एनिमल हैल्थ प्रा०लि०, संवेदना माइकोफाइनेंस, आई०सी०आई०सी०आई० बैंक, टीम प्लस एच०आर० सर्विसेज प्रा०लि० आदि।
इस रोजगार मेले में कुल 463 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से अन्तिम रूप से 227 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट किए गए। इस अवसर पर अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय स्टाफ एवं सेवायोजन कार्यालय से तरूण प्रकाश शर्मा, गोपाल स्वरूप शर्मा, अरुण श्रीर्मा,  अजय सिंह आदि स्टाफ सहित उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *