आगरा, 19 फरवरी। चेकिंग के दौरान एक वाहन से दो हजार किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन के बैग बरामद किये गये। बरामद पॉलीथिन को नगर निगम ने नष्ट करने के लिए अधिकृत एजेंसी को भेज दिया है।
ष्शासन द्वारा सिंगिल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस प्रकार की पॉलीथिन का प्रयोग रोके जाने के लिए लगातार नगर निगम की ओर से अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके बावजूद इसके उत्पादन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही हेै। गत दिवस भी जीएसटी की टीम द्वारा वाहन संख्या यूपी 80 एफ टी/2302 को सिकंदरा रोड से जांच के लिए पकड़ा। जयपुर हाउस कार्यालय पर लाकर इसकी जांच की गई तो वाहन से 87 बैग बरामद हुए जिनमें प्रतिबंधित पॉलीथिन के कैरी बैग भरे हुए थे। प्रत्येक बैग का वजन पच्चीस किलोग्राम था। इन बैगों में 2175 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन के बैग थे। इस माल को आगरा और आसपास के क्षेत्रों में खपाया जाना था। इसके बाद नगर को निगम को सूचना देकर जीएसटी टीम ने पॉलीथन के बैग उनके सुपुर्द कर दिये।