देवीराम अग्रवाल स्मृति राज्य हाकी प्रतियोगिता में 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी

SPORTS उत्तर प्रदेश

10 जनवरी को उद्घाटन समारोह में आएंगे ओलंपियन एमपी सिंह, 15 को समापन  समारोह की शोभा बढ़ाएंगे ओलंपियनअशोक कुमार 

आगरा। जिला आगरा हाकी संघ के सचिव संजय गौत्तम की सूचनानुसार स्व० देवीराम अग्रवाल स्मृति उत्तर प्रदेश महिला एवं पुरुष हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ  10 जनवरी को सायं 3:00 बजे तथा समापन दिनांक 15 जनवरी को एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

जिसमें पुरुष वर्ग की 12 टीमें जिनमें सहारनपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हरदोई, इटावा , झॉसी, बैजयन्ती देवी इण्टर कालेज, आगरा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद तथा आगरा की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। वहीं महिला वर्ग में 08 टीमें  बुलन्दशहर, अनूपशहर, हरदोई, झॉसी, अलीगढ़ मथुरा, आगरा एवं सहारनपुर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। निर्णायक मण्डल में उत्तर प्रदेश हाकी ओर से नामित अम्पायर एवं रेफरी लखनऊ, मेरठ, बलरामपुर, आगरा, अलीगढ़ एवं देवरिया से आ रहे हैं।

स्व. श्री देवीराम जी के सुपुत्र  उमेश अग्रवाल ने बताया कि हर मैच में खिलाड़ियों को मैन आफ द मेच एवं बीमैन-आफ द मैच, तथा फाइनल के विजेता / उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्राफी एवं पुरस्कारा प्रदान किया जायेगा।  सभी टीमों एवं निर्णायकों के आवास की व्यवस्था की जा चुकी हैं. मैदान को अच्छी तरह से सजा दिया गया है।

उदघाटन समारोह के मुख्य अत्तिथि सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं फुटवियर आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष  पूरन डाबर तथा विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी पूर्व खिलाड़ी  एम पी सिंह रहेंगे। जबकि रामापन, समारोह के मुख्य अतिथि एस०एन० मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० प्रशान्त गुप्ता  एवं विशिष्ट अतिथि हाकी ओलम्पियन तथा अर्जुन अवार्डी दादा ध्यानचन्द्र के सुपुत्र  अशोक ध्यानचंद होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रशांत शुक्ला, संजय गौतम, संदीप अग्रवाल, तपेश शर्मा, उमेश अग्रवाल, कमल चौधरी, सतीश चंद गोयल, पंकज गोयल,राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *