रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि महाकुंभ-2025 के दौरान परिचालनिक कारणों से कुछ गाड़ियों का 28.02.2025 तक निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया था जिन्हें अब रिस्टोर किया जा रहा है जिसका विवरण निम्ननवत है-
प्रभावी दिनांक 21.02.25 से 28.02.25 तक रिस्टोर किया जा रहा है
1- 12195/12196 आगरा फोर्ट-अजमेर
2- 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-आगरा कैंट
3- 64955 आगरा छावनी – टुंडला मेमो
4- 64623 आगरा छावनी – मैनपुरी