आगरा, 17 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आज खण्ड विकास कार्यालय अछनेरा, आगरा परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक 91-फतेहपुर सीकरी श्री बाबूलाल द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
सरकार की रोजगार नीतियों तथा ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली इस पहल की सराहना करते हुऐ बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किये। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अपने सम्बोधन में सेवायोजन पोर्टल तथा एन०सी०एस० पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के इस रोजगार मेले में 06 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से प्रमुख कम्पनियाँ- 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विस, ओम श्री महालक्ष्मी स्किल प्रा० लि० वोन इण्डिया सर्विस प्रा० लि०, मदरसन सूमी सिस्टम, एल०आई०सी० ऑफ इण्डिया, केयर वैल पाइप्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 368 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 186 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए।इस अवसर पर कुलदीप कुमार शर्मा, तरूण प्रकाश शर्मा, आशीष गोयल, योगेन्द्र सिंह, विकास त्रिपाठी, रामवीर सिंह, विजय कुमार सारस्वत, बिम सिंह, सुश्री रश्मि राठौर, एस०एच० कुरैशी, कुंवर सैन सहित खण्ड विकास कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।