जनपद के 160 उद्यमियों को किया गया सम्मानित,10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले कुल 77 निवेशक लखनऊ में व 83 निवेशकों को सूर सदन में किया गया सम्मानित

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

जनपद आगरा में प्रस्तावित कुल 347 एमओयू में रू.65336 करोड़ के निवेश तथा कुल 64311 को रोजगार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के अंतर्गत 160 एमओयू, रू.9148.36 करोड़ का निवेश तथा कुल 18254 लोगों को रोजगार धरातल पर साकार हुआ

आगरा.19 फरवरी। आज सूर सदन प्रेक्षागृह में निवेश का महाकुंभ,भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0″ आगरा तथा लखनऊ से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण तथा उद्यमियों के सम्मान कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल  ,  जीएस धर्मेश , मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी,जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीए वीसी श्रीमती अनीता यादव की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गतवर्ष जीबीसी में सम्मिलित निवेशकों तथा उद्यमियों ने अपने अनुभव बताए।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद-आगरा से कुल 347 एमओयू जिसमें रू0. 65336.94 करोड़ का निवेश तथा कुल-64311 रोजगार निहित हैं को भी शामिल किया गया है। जिसमें से 160 एमओयू के अन्तर्गत रू0. 9148.36 करोड़ का निवेश तथा कुल-18254 का रोजगार वर्तमान में रेडी फॉर जीबीसी @ 4.0 है। उन्होंने बताया कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, जिसमें उद्यमी, व्यापारी, डॉक्टर, किसान, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी। उद्योगों के विकास के लिए इच्छाशक्ति के साथ अच्छा लॉ एंड ऑर्डर, विद्युत व्यवस्था,इंफ्रास्ट्रक्चर हो लेकिन 2017 से पहले उद्योग लगाने हेतु उद्यमियों को भूमि पूजन से पहले माफिया, गुंडों का पूजन पहले करना पड़ता था, पहले इंस्पेक्टर राज था, पटवारी से लेकर ऊपर तक हर कार्यालय में फाइल अटक जाती थी लेकिन जैसे भारत के इतिहास का गुप्त काल स्वर्ण युग था मोदी युग आधुनिक काल का स्वर्ण युग है, तो लॉ एंड ऑर्डर में योगी जी का कानून का राज स्वर्ण युग है। पहले बच्चे के स्कूल जाने पर अपहरण, उद्योगपति,व्यापारी डर से अपनी दुकान पहले ही बंद कर देते थे, किसानों ने रात में खेत में पानी लगाना बंद कर दिया था उनका अपहरण हो जाता था। फिर मोदी युग आया आपने मोदी जी को जिताया 2017 व 2022 में योगी जी की सरकार आई, डबल इंजन की सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर पर बेहतरीन कार्य किया, इंस्पेक्टर राज समाप्त समाप्त किया जिसके परिणाम में अब अभूतपूर्व इन्वेस्ट आया, अब गुंडा माफिया का कोई डर नहीं, अब एग्जाम में भाई भतीजावाद नहीं, नौकरियों में भ्रष्टाचार को रोकने इंटरव्यू को हटाया, आयुष्मान कार्ड ने आम आदमी के इलाज को मुफ्त किया, डीबीटी के माध्यम से भ्रष्ट व्यवस्था पर रोक लगाई आज वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन किसी में भी पैसा नहीं देना सीधा खाते में पैसा जाता है।  मोदी योगी जी सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन किया है।
कार्यक्रम को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल  ने संबोधित करते हुए बताया कि आज स्वदेशी, विदेशी कंपनियां यूपी में निवेश कर रही, गुंडागर्दी समाप्त है, इन्वेस्ट से 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, पहले परीक्षा में बेईमानी होती थी आज परीक्षा शुचिता, ईमानदारी से होती है बेईमानी करने बालों को जेल होती है सिफारिस नहीं योग्यता महत्वपूर्ण है।उन्होंने सभी से ताज महोत्सव देखने तथा नमो एप पर सरकार की उपलब्धियों को देखने का आह्वान किया। कार्यक्रम को मा. विधायक जीएस धर्मेश जी ने अपने संबोधन में बताया कि आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कंपनियों ने करोड़ों का निवेश किया है, कंपनिया मैन पॉवर, के रूप में स्थानीय लोगों को नौकरी देंगी सभी को रोजगार मिलेगा, पहले सरकारी नौकरी, ठेकेदारी एक ही जाति विशेष को मिलती थी, योग्यता के साथ पक्षपात होता था, आज यूपी में बहन बेटी सुरक्षित हैं, आप सभी ने यूपी सरकार से जो आशाएं की हैं पूर्ण होंगी, मोदी की गारंटी है सभी को रोजगार देंगे इस लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उद्यमियों को सम्मानित किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीए वीसी श्रीमती अनिता यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष  भानु महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद  गौरव शर्मा , नवीन गौतम आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *