आगरा, 26 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम की ओर से 155 घंटे का सतत स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया गया। शासन के निर्देश पर दो अक्तूबर तक चलाये जाने वाले इस अभियान पहले दिन नगर के सभी सौ वार्डों में संचालित होने वाली फूड स्ट्रीट में बड़े पैमान पर सफाई अभियान चलाया गया। सुबह सात बजे से शुरु हुए इस अभियान में क्षेत्रीय पार्षदों का सहयोग लेते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने वे अपना कैसे योगदान दे सकते हैं। कूड़ा कचरा सार्वजनिक स्थलों पर न फेंक कर उसे डस्टविन में डालें। सूखे व गीले कचरे के लिए अलग अलग डस्टविन का उपयोग करें जिससे कूड़े का सेगरिगेशन उचित प्रकार से हो सके। लोगों को बताया गया कि उनके सहयोग से ही हम अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाकर स्वच्छ सर्वेंक्षण 2024 में नंबर वन पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। इस अभियान की शासन स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर निगम के लगभग चार हजार कर्मचारी शहर को चमकाने में लगे हुए हैं। कूड़े को एकत्रित करने के साथ ही वाहनों के माध्यम से खत्ताघर को भेजा जा रहा है।