आगरा, 8 मई। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ0एम0सी0शर्मा की सूचनानुसार सेंट कानरेड्स इंटर कॉलेज, खंदारी, आगरा के इंडोर हॉल में 14वीं आगरा ओपन रीजनल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 मई 2024 तक ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता सब- जूनियर, कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग – बालक एवं बालिका -फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जाएगी।सचिव पंकज शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता पी0एस0एस0, ई0एस0एस0, एल0 ई0 डी0 स्क्रीन के साथ आयोजित की जाएगी।