आगरा, 1 अप्रैल। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम नगला नाथू इस्लामपुर के प्रदीप शर्मा की सिचाई विभाग के नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारी को कब्जामुक्त कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विकास नगर धनौली, विकास खण्ड अकोला के निवासियों द्वारा नाले की जल की निकासी न होने से गंदगी उत्पन्न होने पर जिलाधिकारी महोदय ने जल निकासी की समस्या हेतु खण्ड विकास अधिकारी, अकोला को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थी जितेन्द्र सिंह की चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिये।
“सम्पूर्ण समाधान दिवस“ पर कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 18 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा गुप्ता, तहसीलदार रजनीश वाजपेयी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।