‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के निर्देशन में जिला टेबल टेनिस संघ, बरेली द्वारा आयोजित तीसरा उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट, श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियर्स एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस), नैनीताल रोड, बरेली में 1 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तकआयोजित किया गया।
परिणाम (03.08.2025)
आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ० अलका शर्मा ने बताया
यूथ बॉयज (अंडर 19): फाइनल: अद्वित गुप्ता (कानपुर) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-5, 11-8, 12-10 से हराया।
*मौलिक चतुर्वेदी (अंडर-19) बालक वर्ग में उपविजेता रहे। सेमीफाइनल: मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने चित्रांश शाक्य (कानपुर) को 13-11, 13-11, 7-11, 11-7, अदवित ने हराया। गुप्ता (कानपुर) ने रौनक सिंह
युवा बालिका वर्ग (अंडर 19) सेमीफाइनल: दिशा (गाजियाबाद) ने वान्या बंसल (आगरा) को 11-7, 11-7, 11-9 से, अनिका गुप्ता (गाजियाबाद) ने सुहानी अग्रवाल (आगरा) को 11-2, 11-8, 11-8 से हराया।
*अंडर 19 बालिका वर्ग में वान्या बंसल और सुहानी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर गर्ल्स (अंडर 17): सेमीफाइनल मुकाबले में अनोखी केशरी (वाराणसी) को हराया सुहानी अग्रवाल (आगरा) 11-6, 7-11, 11-9, 11-9
*अंडर 17 बालिका वर्ग मे आगरा की सुहानी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।,
सब-जूनियर बालक (अंडर 15): सेमीफाइनल: लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 11-5, 11-6, 8-11, 12-14, 11-8 से हराया ।
*सब जूनियर बालक वर्ग(अंडर 15)
*केशव खंडेलवाल (आगरा)तृतीय स्थान प्राप्त किया
सब-जूनियर बालिका (15 वर्ष से कम): फाइनल: अनोखी केशरी (वाराणसी) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा ) को 12-10, 11-8, 11-8 से हराया, सेमीफाइनल: सब जूनियर बालिका वर्ग (अंडर 15) में आगरा की अंकिशा मिश्रा उपविजेता रही।
अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 12-10, 11-7, 8-11, 4-11, 11-7 से हराया।
कैडेट गर्ल्स (अंडर 13): फाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयाग) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 11-8, 5-11, 11-8, 11-7 से हराया। सेमीफाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 11-8, 11-9, 11-5 से, अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने वर्तिका सिंह (लखनऊ) को 11-7, 11-1, 11-8 से हराया।
*कैडेट बालिका वर्ग (अंडर ,13 )में अंकिशा मिश्रा उपविजेता,
*पहल गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
होप्स गर्ल्स (अंडर 11): फाइनल: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-4, 11-6, 11-8 से हराया। सेमीफाइनल: इनाया फातिमा (आगरा) ने प्रेक्षा तिवारी (कानपुर) को 11-7, 17-15, 11-8 से हराया।
*हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर 11)में इनाया फातिमा उपविजेता रहीं।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों की उपलब्धियो(उत्कृष्ट प्रदर्शन) के लिए बधाई दी है। कोच के रूप में सौरभ पोद्दार ,सुदर्शन प्रभाकर, गौरव रावत ,ध्रुव आदि की अहम भूमिका रही।