आगरा, 21 दिसंबर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचनानुसार शास्त्रीपुरम स्थित नारायना ई टेक्नो स्कूल के प्रांगण में 11वीं क्योरुगी व 4 वीं अंतर विद्यालय जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 – 25 का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्मी के कर्नल विनीत धनोतिया व अतिथि नारायण ग्रुप कोर्डिनेटर नवीन द्वारा किया गया । अतिथियों को नारायण ग्रुप के ए.जी.एम कृष्णा चौधरी ने बुके देकर के सम्मानित किया। वहीं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष व सचिव डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के देवेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर बालक एवं बालिकाओं की नॉन फ्रेशर वर्ग में सब जूनियर, कैडेट व जूनियर के समस्त वर्गों की क्योरुगी व पूमसे प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । समस्त खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्गों में किको की बौछार कर पदक प्राप्त किया । पदक प्राप्त करता खिलाड़ी रहे –
सब – जूनियर बालक एवं बालिकाओं में पदक प्राप्त करता रहे – जागृति सिंह, माही देव, पीहू वर्मा, यशिका यादव, तनीषा यादव, माही, प्राची, पूर्णिमा देव, राधिका, टीशा यादव, कृति, अंशिका जैन, शीतल, छवि, अनवीसा सिंह, काव्यांशी गुप्ता, पलक यादव, छाया, शगुन, धन्या अग्रवाल रहे तो वही सुब जूनियर बालक वर्ग में वीर वर्मा, मनप्रीत, गगन कुशवाहा, प्रशांत, मयंक बघेल, वारंग गर्ग, चिराग वर्मा, तन्मय सिंह, जलज डोनेरिया, संस्कार राजपूत, उज्जवल प्रताप सिंह, प्रियांशु कुमार, कार्तिक भदोरिया, अनिरुद्ध उपाध्याय, शिवांश सिंघल, मोहम्मद अजान हुसैन, रूद्र पाराशर, दिव्यांशु वर्मा, अरिहंत, विहान यादव, हार्दिक पचौरी, दिव्यांश कुशवाहा, प्रखर सिंह, आरव सिंह, व सिंघम रहे।
कैडेट बालक एवम बालिका वर्ग में जानवी, प्राची, रितिका कुमारी, सृष्टि वर्मा, आरोही बधूतियां, युक्ति कुशवाहा, व त्रिषिका बिंद्रवाल रही तो वही बालक वर्ग में नमन, अर्णव, पुनीत कुमार, ईशान यादव, हरेंद्र सिंह, मयंक सिकरवार, अनुग्रह, अंशुमान राठौर, नितेश कुमार, हार्दिक तिवारी, सुधांशु सिंह व अनुराग सिंह रहे ।
जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में पदक प्राप्त कर्ता रही सोनिया मल्होत्रा, संजना, भूमि यादव, राधिका बघेल, प्राची शर्मा, वर्तिका नौहबार, तनिष्क शर्मा, सोनिया शर्मा, अनुराधा, माही, आकांक्षा शर्मा, श्रद्धा भदोरिया, नेहा यादव, शैली आनंद, वर्धा लवानिया रही तो वही बालक जूनियर वर्ग में प्राप्त कर्ता रहे अनंत अग्रवाल, गौरव कुमार, श्रेया यादव, पृथ्वी सिंह, आशुतोष शुक्ला, प्रियांशु अग्रवाल, कनक गुप्ता, आलोक राठौर, जसविंदर, अरनव सिंह, नमन भार्गव, प्रियांशु मौर्य, वंश सोनी, अर्चित दुबे, प्रशांत कुमार, अश्वनी सिंह, शुभ डोनेरिया, उद्धव रैना, देव सिंगल व वंश चौधरी रहे ।
उक्त प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के अंतिम क्षणों तक डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षक संतोष कुशवाहा, रघुनाथ यादव, बंटी बघेल तथा विद्यालय की प्राचार्य पूजा मदान समेत नारायना ग्रुप के समस्त कोऑर्डिनेटर व खेल प्रभारी शिवानंद दुबे उपस्थित रहे ।